Uttrakhand

सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली

Bike rally organized for safety awareness
Bike rally organized for safety awareness
Bike rally organized for safety awareness
Bike rally organized for safety awareness

देहरादून, 05 मई (Udaipur Kiran) । फुटहिल चैप्टर देहरादून और तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली देहरादून-हरिद्वार रोड से शुरू होकर सहस्रधारा-मसूरी रोड होते हुए राजपुर रोड के तमतारा कैफे तक आयोजित की गई।

रविवार को आयोजित इस बाइक रैली में हार्ले डेविडसन के 1500 सीसी से ऊपर के सभी मॉडलों को राइडर्स ने शामिल किया और सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। फुटहिल चैप्टर देहरादून की ओर से 25 बाइक राइडर्स शामिल हुए और सुरक्षा जागरूकता अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचा।

फुटहिल चैप्टर देहरादून के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारे इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में नशे में वाहन चलाने से बचाना, वाहन चलाने वक्त यातायात नियमों का पालन करना, वाहन चलाने वक्त सीट बेल्ट, हेलमेट को पहने रहना, वाहन चलाने वक्त अपने गति पर नियंत्रण रखना, पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाने वक्त अन्य वाहनों को रास्ता देना और गति को नियंत्रित रखना जैसे मुख्य बिंदुओं पर जन जागरूकता अभियान चलाना है।

तमतारा कैफे राजपुर रोड के ओनर सुनीता वात्सल्य और वरुण नरूला ने इस रैली को आयोजित करते हुए काफी खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि हमारा कैफे हमेशा से सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दे रहा है और सामाजिक कार्य करने के लिए कोई भी व्यक्ति अगर आगे आता है तो हम उसे पूर्ण सहयोग देते हैं।

इस बाइक रैली में फुटहिल चैप्टर देहरादून की ओर से निदेशक सौरभ अग्रवाल, आशीष रावत, हार्ले डेविडसन मैनेजर उत्तराखंड, अरुण शर्मा, ट्रेजरार राज छेत्री, सचिव समीर गुप्ता, एक्टिविटी ऑफिसर शामिल हुए और मुख्य सहयोगी के रूप में डिस्कवर उत्तराखंड ने सहयोग किया।

(Udaipur Kiran) / साकेती/सत्यवान/रामानुज

Most Popular

To Top