CRIME

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 25 लाख रुपए लागत के 50 स्मार्टफोन मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 25 लाख रुपए लागत के 50 स्मार्टफोन मोबाईल जब्ती के साथ तीन मुल्जिम गिरफ्तार

बीकानेर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बीकानेर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के 50 स्मार्टफोन मोबाइल जब्ती के साथ तीन मुल्जिम गिरफ्तार किए हैं। विगत एक वर्ष में हो रही मोबाइल स्नेचिंग व अन्य चोरियों का पर्दाफाश करने के क्रम में पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी व डीएसटी टीम बीकानेर की एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस के एरिया डॉमिनेंशन अभियान के तहत दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर रमेश आईपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जेएनवीसी सुरेन्द्र पचार पुनि. व डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण पु.नि. के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार आसूचना सकंलन कर व पुर्व में चोरी के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई जिनमें रविवार को मुल्जिम जाहिर उर्फ बाबु उर्फ कप्तान, विश्वजित, सोहिब उर्फ भोमा को गिरफ्तार कर कब्जा से करीब 50 चोरी के स्मार्टफोन (मोबाईल) व एक जेर सवारी मोटरसाइकिल तथा मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद किये गये है। मुल्जिमानों से पुछताछ में मुल्जिमानों ने शहर बीकानेर में विगत 01 वर्ष मे करीब 150 मोबाइल छिनने व 20-25 मोटरसाइकिल चुराना की वारदातें करना स्वीकार किया है। इस सम्बन्ध में पृथक से गहनता से अनुसंधान जारी है।

(Udaipur Kiran) /राजीव/ईश्वर

Most Popular

To Top