Madhya Pradesh

भोपाल : निगमायुक्त ने किया बीआरटीएस कॉरीडोर का निरीक्षण, सड़क व्यवस्थीकरण के दिए निर्देश

निगमायुक्त ने किया बीआरटीएस कॉरीडोर का निरीक्षण, सड़क व्यवस्थीकरण के दिए निर्देश
निगमायुक्त ने किया बीआरटीएस कॉरीडोर का निरीक्षण, सड़क व्यवस्थीकरण के दिए निर्देश

– कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को नोटिस जारी

– ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

भोपाल, 9 मई (Udaipur Kiran) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के पश्चात डिवाइडर, विद्युत खंबे, सिग्नल लगाने व सड़क के व्यवस्थीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने डिवाइडर निर्माण, विद्युत खंबे व उनके फाउंडेशन बनाने, ट्रॉफिक सिग्नल लगाने एवं सड़क का व्यवस्थीकरण संबंधी कार्यों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से करते हुए आगामी 25 मई तक समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने होशंगाबाद रोड पर शनि मंदिर से गोल्डन सिटी जाटखेड़ी तक सड़क के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने एवं निर्देशों का पालन न करने पर जोन क्र. 13 के सहायक यंत्री यांत्रिक प्रदीप जड़िया एवं उपयंत्री हबीब उर रहमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कारण बताओ नोटिस जारी किये और तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करने तथा उत्तर समाधानकारक न होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

निगम आयुक्त ने आर.आर.एल तिराहे से मिसरोद के आगे तक बी.आर.टी.एस कॉरीडोर को हटाने एवं उसके व्यवस्थीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और मिसरोद के आगे तक कॉरीडोर को पूरी तरह हटाने का कार्य पूर्ण होने पर उसका मलमा आदि को तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। बताया गया कि निगम आयुक्त नारायन ने अधीक्षण यंत्री को प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति देखने और निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा निगम आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदार प्रतिराज सिंह यादव को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने उक्त मार्ग के किनारों का बोल्डर आदि डालकर समतलीकरण करने व मार्ग को बेहतर बनाने, पेचवर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने जाटखेड़ी तिराहे एवं शनि मंदिर के समीप सड़क को व्यस्थित ढंग से बेहतर बनाने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top