Maharashtra

साईंबाबा का दर्शन कर बविआ प्रत्याशी राजेश पाटील ने शुरू किया चुनाव प्रचार

चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संवाद करते हुए राजेश पाटील।

मुंबई, 8 मई, (Udaipur Kiran) । शिरसाड भामटपाडा स्थित साईं मंदिर में बाबा के दर्शन के बाद नारियल फोड़कर पालघर लोकसभा सीट से बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के उम्मीदवार राजेश पाटील ने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया। लोकनेता विधायक हितेंद्र ठाकुर, विधायक क्षितिज ठाकुर एवं बोईसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश पाटील की ओर से किए गए समाज कल्याण एवं जनकल्याणकारी कार्यों से उत्साहित जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बहुजन विकास आघाडी के संघटक सचिव अजीव पाटील ने बताया कि प्रचार अभियान को लेकर गांव-पाड़ा से लेकर शहर तक उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। महिला-पुरुषों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मतदाताओं को विश्वास है कि पालघर लोकसभा सीट से इस बार बहुजन विकास आघाडी का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा। चुनाव प्रचार के दौरान बविआ प्रत्याशी राजेश पाटील के साथ पूर्व सांसद बलीराम जाधव, ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र पाटील, वसई पंचायत समिति के सभापति अशोक पाटील, पूर्व नगरसेविका जयश्री कीनी, कान्हैया भोईर, मिलिंद घरत, जिला परिषद सदस्य कृष्णा माली, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति पांडुरंग पाटील एवं बाजार समिति के सभी संचालक, विभाग के सभी वर्तमान और पूर्व सरपंच, उपसरपंच, सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top