Jammu & Kashmir

आचार संहिता लागू होने के बाद कठुआ में हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर

आचार संहिता लागू होने के बाद कठुआ में हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर

कठुआ 17 मार्च (Udaipur Kiran) । शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। इसी की तर्ज पर कठुआ शहर में भी जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनरों को हटाने का अभियान शुरू किया गया।

रविवार को तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार शर्मा की देखरेख में इस अभियान को अंजाम दिया गया। जिसमें जिला सचिवालय के समीप परशुराम चौक, कॉलेज मार्ग, शहीदी चौक, मुख्सर्जी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पोस्टरों को हटाया गया। तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार शर्मा ने बताया के निर्वाचन आयोग के आदेश पर देशभर में सभी राज्यों जिलों में बैनर उतारना शुरू किए गए हैं। अगर कोई भी पोस्टर राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखता है तो उसको हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अगर कोई भी निर्वाचन आयोग के खिलाफ जाकर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग या दीवार पर पेंटिंग करता है तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top