Uttrakhand

चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर भारी वाहनों पर लगी रोक, आम नागरिकों ने ली राहत की सांस

चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर भारी वाहनों  पर लगी रोक, आम नागरिकों ने ली राहत की सांस।।
चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर भारी वाहनों  पर लगी रोक, आम नागरिकों ने ली राहत की सांस।।
चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर भारी वाहनों  पर लगी रोक, आम नागरिकों ने ली राहत की सांस।।

उत्तरकाशी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चिन्यालीसौड़ के देवीसौड़ में करोड़ों की लागत से बना आर्च ब्रिज के दोनों ओर से झुकने के कारण लोनिवि ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। अब पुल से केवल छोटे और हल्के वाहनों की आवाजाही होगी।

गौरतलब है कि पुनर्वास निदेशालय टिहरी बांध परियोजना के अधीन अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड, सिंचाई विभाग, नई टिहरी द्वारा यह आर्च ब्रिज महज साढ़े छह वर्ष में ही दोनों ओर से लगभग चार इंच झुक गया। यह पुल 52 करोड़ की लागत से बनाया गया था। लोनिवि चिन्यालीसौड़ ने गुरुवार से इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। अब पुल से छोटे और हल्के वाहनों की आवाजाही ही होगी।

विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि पुल पर पेंटिंग और स्टील गार्टर लगाने का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने पर कार्य आरंभ किया जायेगा।

गौरतलब है कि देवीसौड़ में बने 160 मीटर लंबा आर्च ब्रिज दिचली, गमरी पट्टी सहित पड़ोसी जनपद टिहरी के कई क्षेत्रों को जोड़ता है। पुल की भार क्षमता महज़ 20 टन है, लेकिन इस पर 30 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी। स्थानीय लोग लंबे समय से इस पुल के मरम्मतीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब आर्च ब्रिज के दोनों हिस्से झुक गए तो विभाग की नींद टूटी ओर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों की लंबी लड़ाई के बाद वर्ष 17 सितम्बर 2017 को इस आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया गया था।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

Most Popular

To Top