Chhattisgarh

बलरामपुर : एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों, आश्रमों व उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण

बलरामपुर 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों, घटगांव और उप स्वास्थ्य केन्द्र अलखडीहा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीनो स्वास्थ्य केन्द्रों के पूरे परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण के अगली कड़ी में एसडीएम कुजूर पहाड़ी कोरवा आश्रम पहाड़खडूवा एवं घटगांव पहुंचे। उन्ंहोंने दोनो आश्रमों में साफ-सफाई, पानी व्यवस्था, बिजली, शौचालय, बच्चों के शयन कक्ष, रसोई घर, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुरूप भोजन देने, परिसर की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् उन्होंने एसडीएम ने पहाड़खडूवा के राशन दुकान का भी औचक निरीक्षण कर उपलब्ध खाद्यान का भौतिक सत्यापन भी किया।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद

Most Popular

To Top