Chhattisgarh

बलौदाबाजार : खुले में धान रखने की शिकायत, कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदाबाजार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलवार 19 मार्च को अचानक हुई बारिश से उपार्जन केन्द्रों में धान भीगने की शिकायत मिली है। जिस पर कलेक्टर के एल चौहान ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

साथ ही 2 दिनों के भीतर जवाब तलब करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर चौहान ने कहा कि समितियों को धान के सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए उन्हें शासन से निर्धारित राशि समय समय पर मुहैया भी कराई जाती है। फिर भी उनके द्वारा लापरवाही बरती गई है। साथ ही समय समय पर इन व्यवस्थाओं की निगरानी करना जिला नोडल अधिकारी का होता है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद

Most Popular

To Top