Bihar

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

या कुत्ता रैली मास कार्यकर्ता

नवादा, 22 मार्च(हि .स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पंकज कुमार की अध्यक्षता एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार की देखरेख में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कौआकोल बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आशा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें,खासकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान का महत्व समझाते हुए उनका योगदान हर हाल में सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रविचंद्र प्रसाद,प्रखंड लेखपाल इंद्रजीत कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top