HEADLINES

धार: भोजशाला पहुंची एएसआई की टीम, कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे शुरू

धार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ज्ञानवापी की तरह धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की सर्वे टीम सुबह 6 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। टीम ने भवन का निरीक्षण किया। इधर, मुस्लिम पक्ष की सर्वे पर रोक लगाने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

एएसआई की टीम के साथ शुक्रवार सुबह कई मजदूर भी भोजशाला पहुंचे। मजदूरों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश दिया गया है। सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए गए हैं। मजदूर खुदाई के लिए उपयोगी औजारों के साथ आए हैं। इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है। सर्वे टीम ने पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक काम किया, फिर जुमे की नमाज के लिए काम रोक दिया गया। इधर, सर्वे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

भोजशाला में एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 का पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के ऊंचे भवनों की छतों पर भी पुलिस तैनात की गई है। शहर में 25 चौराहों पर पुलिस का फिक्स पॉइंट बनाया गया है। चार पुलिस मोबाइल भी लगातार भ्रमण कर रही है।

हमेशा की तरह होगी नमाज

आज रमजान माह का दूसरा शुक्रवार है। सर्वे भी इसी दिन से शुरू होने के कारण विशेष एहतियात भी बरती जा रही है। धार के शहर काजी वकार सादिक व जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के जुल्फिकार अहमद ने कहा कि वे हाई कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे लेकिन सर्वे की हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। एडवोकेट अजय बागड़िया का कहना है कि पक्षकार के बिना सर्वे को रोकने के लिए वह फिर हाई कोर्ट जाएंगे।

(Udaipur Kiran) /केशव दुबे

Most Popular

To Top