Haryana

जींद:मंडी में बढ़ी गेहूं की आवक,सड़क किनारे गेहूं डाल रहे किसान

सड़क किनारे लगे गेहूं के ढेर।

जींद, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उचाना मंडी सहित छातर सब यार्ड, परचेज सेंटरों पर निरंतर गेहूं की आवक बढ़ रही है। आढ़तियों के अनुसार आधे से ज्यादा गेहूं मंडी पहुंची चुकी है। दो से तीन दिन तक गेहूूं की आवक मंडी में ज्यादा होगी। अब तक 511625 क्विंटल की आवक हो चुकी है। उचाना मंडी में आवक बढऩे से मंडी के साथ-साथ जो आस-पास सड़क किनारे भी गेहूं किसान डाल रहे है।

मंडी में सभी शैड, फड़ों के साथ-साथ सड़कों के किनारे गेहूं डाली जा रही है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि उचाना मंडी में अब तक डीएफएससी ने 277927, हैफेड ने 111131 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। छातर सब यार्ड पर डीएफएससी ने 46335, हैफेड ने 30000, घोघडिय़ा में डीएफएससी ने 28820, काब्रच्छा में वेयर हाऊस ने 13643, धनखड़ी में डीएफएससी ने 2314 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। उचाना मंडी में 1455 क्विंटल प्राइवेट बोल पर भी गेहूं की खरीद हुई है।

आढ़ती रामनिवास, सुरेश, राजेंद्र ने बताया कि इस समय गेहूं की आवक मंडी में बंपर हो रही है। दो से तीन दिन तक गेहूं की आवक ज्यादा होगी। 50 प्रतिशत तक अनुमान के अनुसार गेहूं मंडी सहित अन्य सेंटरों पर आ चुकी है। किसान भी बदलते मौसम के चलते जल्द से जल्द मंडी गेहूं लेकर आ रहा है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top