CRIME

असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

जौनपुर, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा रविवार को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहों का निर्माण फैक्ट्री संचालित कर रहे 4 अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर को 3 कट्टा, कारतूस व अर्द्वनिर्मित रिवाल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाली पुलिस और चौकी इंचार्ज द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा था कि तभी सूचना मिली कि वाजिदपुर उत्तरी राजा साहब के पोखरे के पास कुछ लोगों के छुपने की आशंका जताई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तलाशी लेने पर तीन कट्टा एक अर्धनिर्मित रिवाल्वर कारतूस वह काफी मात्रा में असलहा बनाने के सामान बरामद किया गया है। कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर के खिलाफ अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तों में वसीम अहमद पुत्र बरकतुल्ला नि0 खवाजगी टोला थाना कोतवाली महमूद मजीद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 कटघरा थाना कोतवाली,बाबू खाँ पुत्र अमीरूद्दीन नि0 मुफ्तीमोहल्ला थाना कोतवाली व अनिल राजभर पुत्र बंशी राजभर नि0 वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सभी गिरफ्तार कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हैं, इनके ऊपर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) /विश्व प्रकाश/विद्याकांत

Most Popular

To Top