CRIME

सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

कानपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घूसखोर पेंशन लिपिक को रंगे हाथ घूस लेते हुए शुक्रवार को कानपुर एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित शंकरबक्स सिंह सीएसए के पेंशन विभाग का कार्य देखता है। पीड़ित अमित बीते कुछ दिनों से पिता के निधन के बाद मां की पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा था। पेंशन लिपिक ने पेंशन बनाने के नाम पर बारह हजार रुपए की मांग की। पहले पीड़ित असमर्थता जाहिर किया तो दो बार में 6—6 हजार रुपए देने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कानपुर एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत किया।

टीम निरीक्षक मृत्युंजय मिश्र ने बताया कि पूर्व योजना के तहत शुक्रवार दोपहर पीड़ित को 6 हजार रुपए देकर भेजा गया। पीड़ित जब पैसा देकर उसके पास से बाहर निकला तो टीम के सदस्य लिपिक के पास एंटी करप्शन की टीम जा पहुंची और पैसा गिनते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने भी पुष्टि की है।

(Udaipur Kiran) /राम बहादुर/बृजनंदन

Most Popular

To Top