HEADLINES

किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल नहीं बढाने पर मांगा जवाब

2

जयपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने टोंक और सवाई माधोपुर के किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल नहीं बढाने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश कविता सिंघल व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति 22 अप्रेल, 2021 को तीन साल के लिए की गई थी। यह अवधि गत 22 अप्रेल को पूरी हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते नए सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो सकी। इसलिए राज्य सरकार ने कई जिलों के किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के सदस्यों का कार्यकाल नए सदस्यों की नियुक्ति तक बढा दिया। याचिका में कहा गया कि टोंक और सवाई माधोपुर के किशोर न्याय बोर्ड भी अन्य जिलों के किशोर न्याय बोर्ड की तरह न्यायिक बोर्ड है। ऐसे में इनके सदस्यों का कार्यकाल नहीं बढाने से बोर्ड काम नहीं कर पा रहा है। याचिकाकर्ता टोंक किशोर न्याय बोर्ड की महिला सदस्य है। ऐसे में बोर्ड में महिलाओं से जुडे मामलों में सुनवाई के लिए महिला सदस्य का होना जरूरी है। इसी तरह याचिकाकर्ता अब्दुल जब्बार सवाई माधोपुर जिले के किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य है। वहां भी इनका कार्यकाल नहीं बढाने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसलिए राज्य सरकार को निर्देश दिए जाए कि अन्य जिलों के किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के सदस्यों की तरह याचिकाकर्ताओं का कार्यकाल भी नए सदस्यों की नियुक्ति तक बढ़ाया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता बीएस छाबा को याचिका की कॉपी देने के आदेश देते हुए उनसे जवाब पेश करने को कहा है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top