Uttar Pradesh

लोस चुनाव : पहले दो घंटे के मतदान में अमरोहा ने मारी बाजी

लोस चुनाव : पहले दो घंटे के मतदान में अमरोहा ने मारी बाजी

लखनऊ, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान में पहले दो घंटों में अमरोहा की जनता ने बाजी मारी है। यहां पर सबसे ज्यादा 14.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। उप्र के पश्चिम की आठ निर्वाचन क्षेत्रों में नौ बजे तक सबसे कम मतदान कान्हा की नगरी मथुरा में हुआ है। यहां 10 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

उप्र चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर शुरूआती दो घंटों के दर्ज रिकार्ड के मुताबिक सबसे जागरूक मतदाता अमरोहा लोकसभा सीट पर हुआ है। आठ सीटों पर हो रहे मतदान की बात की जाए तो क्रमश: अमरोहा सीट पर 14.32 प्रतिशत, मेरठ 12.28 प्रतिशत, अलीगढ़ 12.20 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 11.99 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 11.57 प्रतिशत, बागपत 11.00 प्रतिशत, गाजियाबाद 10.67 प्रतिशत, मथुरा में 10.09 प्रतिशत मतदान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण के अंतर्गत उप्र के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा में मतदान हो रहे हैं। मतदान को लेकर व्यापक बंदोबस्त चुनाव आयोग द्वारा किए गए हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते सुबह से सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। शुरूआत में कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों के खराब और गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं, जिन्हें निर्वाचन में लगे अधिकारियों ने दुरुस्त कराते हुए विधिवत मतदान प्रक्रिया को जारी कराया।

(Udaipur Kiran) /मोहित/राजेश

Most Popular

To Top