Uttar Pradesh

कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न, जवानों ने अफसरों के साथ रूट मार्च किया

ज्ञानवापी के बाहर फोर्स:फोटो बच्चा गुप्ता
ज्ञानवापी के बाहर फोर्स:फोटो बच्चा गुप्ता

—माफिया डान पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अतिरिक्त चौकसी

वाराणसी, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । माफिया डान पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। अलर्ट मोड में पूर्वांह से ही सड़कों पर फोर्स के साथ अफसर मुस्तैद दिखे। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल में अफसर संवेदनशील इलाकों में गश्त के साथ मस्जिदों और इबादतगाहों के बाहर सतर्क दिखे। भेलूपुर क्षेत्र के बजरडीहा में विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल के जवानों ने अफसरों के साथ रूट मार्च किया। दोपहर 12.30 बजे से शहर के विभिन्न मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज पढ़ी गई।

नदेसर स्थित जामा मस्जिद के बाहर कैंट एसीपी विदुष सक्सेना जुमे की नमाज अदा होने तक फोर्स के साथ डटे रहे। ज्ञानवापी मस्जिद में भी जुमे की नमाज के पहले से ही अफसर अर्धसैनिक बलों के साथ गश्त करते रहे। ज्ञानवापी में नमाज सम्पन्न होने के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ नमाजी अपने घर,दुकान की ओर लौटे तो अफसरो के साथ जवान भी राहत की मुद्रा में दिखे। गौरतलब हो कि मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। गाजीपुर,बनारस,मउ,आजमगढ़ में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/बृजनंदन

Most Popular

To Top