Uttar Pradesh

ईडी की छापेमारी के दौरान अमेठी विधायक और उनके बेटे बहु की तबीयत बिगड़ी

बीमार अमेठी विधायक और विधायक पुत्र ईडी के साथ जाते हुए।

अमेठी, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार की सुबह समाजवादी पार्टी के अमेठी विधायक महराजी प्रजापति के घर छापेमारी की। इस दौरान विधायक सहित उनके पुत्र और बहू की तबीयत अचानक खराब होने लगी। ईडी के अधिकारियों ने तत्काल तीनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेजा। जहां पर इलाज के बाद विधायक के बेटे और बहू की हालत सामान्य हो गई। जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी एवं अमेठी से विधायक महराजी प्रजापति को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन घोटाले के मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित उनकी एक महिला मित्र गुड्डा देवी के घर एक साथ छापा डालकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। विधायक के दोनों पुत्र अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है।

ईडी के छापेमारी के दौरान घर के अंदर कुछ दरवाजे बंद मिले। इसके बाद ईडी के अधिकारियों के निर्देश पर विधायक अमेठी के पुत्र द्वारा मैकेनिक को बुलवाया गया और दरवाजे को खुलवाया गया। ठीक उसी के बाद घर में मौजूद एक साथ विधायक एवं उनके पुत्र तथा पुत्रवधू तीनों की हालत खराब होने लगी।

(Udaipur Kiran) /लोकेश त्रिपाठी/राजेश

Most Popular

To Top