Madhya Pradesh

सभी पटवारी नियम के अनुसार कार्य करें: कलेक्टर

सभी पटवारी नियम के अनुसार कार्य करें- कलेक्टर श्री यादव

पटवारी प्रशिक्षण शाला का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

मंदसौर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पीजी कॉलेज मंदसौर में पटवारी प्रशिक्षण शाला का शुभारंभ किया। पटवारियों को प्रशिक्षण छ माह तक दिया जायेगा। जिसमें 4 माह तक ट्रेनिंग, 1 माह कम्प्यूटर एवं 1 माह पटवारियों के साथ फील्ड का अनुभव देंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंयाचत कुमार सत्यम, संयुक्त कलेक्टर राकेश शर्मा, डा. जेके जैन एवं पटवारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर यादव ने सभी पटवारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी नियम के अनुसार कार्य करें। प्रशिक्षण में अच्छे से भाग लेवें। सीमांकन, रिपोर्ट के बारें में कोई बात समझ में नही आती है तो पूछें। हमेशा सीखने का प्रयास करें। मन लगाकर कार्य करें। समन्वय के साथ कार्य करें। सीईओ जिला पंचायत श्री सत्यम ने कहा कि सभी पटवारियों को नियमित आना है। हमेशा बेहतर कार्य करें। नियम कानून के बारे में जानकारी रखें।

(Udaipur Kiran) /अशोक झलौया

Most Popular

To Top