BUSINESS

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कीं

एयर इंडिया के लोगो का फाइल फोटो 

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राजधानी दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया दिल्ली और इजरायल के शहर के बीच अपनी 4 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। वहीं, भारत सरकार ने भी इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी क्षेत्र एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया कंपनी ने करीब पांच महीने के अंतराल के बाद 03 मार्च, 2024 को तेल अवीव के लिए अपनी सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर/आकाश

Most Popular

To Top