Madhya Pradesh

आगरमालवा: अज्ञात चोर ने चुराया 2,90,000 रूपये से भरा झोला

आगरमालवा, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी गेट के यहां से मंगलवार को एक किसान की बाईक पर लटका हुआ दो लाख नब्बे हजार रूपये से भरे हुए झोले को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राधेश्याम पिता रतनसिंह जाति कुमावत उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पिपलियाकुमार ने मंगलवार को आगरमालवा कोतवाली पुलिस थाने पर शिकायत की, जिसमें बताया गया कि उसकी जमीन पर बनी केसीसी के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया शाखा बड़ौद जिला आगरमालवा से दो लाख नब्बे हजार रूपये निकाले थे। इसके बाद वह बैंक के यहां से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला और पुरानी कृषि उपज मंडी गेट के सामने स्थित एक निजी दुकान पर सामान लेने के लिये गया। पैसे से भरा हुआ झोला मोटरसाइकिल के हैंडल पर टांग दिया था। इसके बाद दुकान से वापिस आकर देखा तो पैसों से भरा हुआ झोला गाड़ी पर नहीं दिखा। आसपास तलाश करने पर भी झोले से भरा बेग का कोई पता नहीं चला तो किसान ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किए। कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति बाईक पर लटका हुआ झोला चुराते हुए दिखाई दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आज एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामला जांच में लिया है।

(Udaipur Kiran) /रीतेश शर्मा

Most Popular

To Top