Gujarat

कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़ने के बाद रोहण गुप्ता ने पार्टी से भी इस्तीफा दिया

रोहण गुप्ता

-पिता की बीमारी समेत अन्य कारणों को सोशल मीडिया पर शेयर किया

अहमदाबाद, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बने रोहण गुप्ता ने उम्मीदवारी छोड़ने के चार दिनों बाद पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। गुप्ता के अब किसी भी समय भाजपा में शामिल होने की भी चर्चा शुरू हो गई है।

कांग्रेस ने 12 मार्च को अहमदाबाद पूर्व सीट से रोहण गुप्ता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। इसके 6 दिन बाद 18 मार्च को उन्होंने पिता की बीमारी की बात कहते हुए लोकसभा उम्मीदवारी छोड़ने की घोषणा की थी। शुक्रवार को रोहण गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पत्र में पार्टी के एक नेता की ओर से उन्हें लगातार अपमानित किए जाने की बात कही गई है। उनके चरित्र पर गलत आरोप लगाए गए, जिससे वे आहत हुए हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं रोहण गुप्ता

20 जून, 2022 में रोहण गुप्ता को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था। इससे पहले वे सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के चेयरपर्सन के रूप में कार्यरत थे। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता के पुत्र हैं। पुणे के निजी मेडिकल कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वर्ष 2012 में वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी की जिम्मेदारी संभाली।

(Udaipur Kiran) /बिनोद

Most Popular

To Top