Jharkhand

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों एवं गरीबों को मिले मुआवजा : आदित्य साहू

आदित्य साहू फाइल फोटो

रांची, 9 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। साहू ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों को इसका मुआवजा देने की मांग की है।

साहू ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि गर्मी के मौसम में किसान खून पसीना एक कर खेती करते हैं। अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की कमर टूट गई है। ऐसे में सरकार को किसानों को तुरंत राहत राशि मुहैया करना चाहिए, ताकि फसल के नुकसान की भरपाई हो सके। साहू ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। इससे किसान काफी परेशान है। उनकी मुसीबत बढ़ गई है। आंधी-तूफान से कई गरीबों के घरों को भी व्यापक नुकसान हुआ है। कई लोगों के घरों के छप्पर में उड़ गये हैं। ऐसे प्रभावित गरीबों को भी तुरंत मुआवजा देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) /वंदना

Most Popular

To Top