West Bengal

अधीर चौधरी ने कहा – गार्डेनरीच दुर्घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार, चुनाव के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं

Gardenrich 0

कोलकाता, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में संगठित लूट जारी है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य में भू-माफिया राज कर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता के मेयर पद से फिरहाद हकीम के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस शासित कोलकाता नगर निगम पर गार्डेनरीच क्षेत्र में एक अनधिकृत बहुमंजिला इमारत के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। निवर्तमान लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता ने अपने गृह नगर और निर्वाचन क्षेत्र बहरमपुर में संवाददाताओं से कहा कि कोलकाता के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल में एक संगठित लूट जारी है। भू-माफिया राज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे कोलकाता में अवैध इमारतें तेजी से बढ़ रही हैं। हम नहीं जानते कि गार्डेनरीच इलाके की तरह और कहां इमारतें गिरेंगी। चौधरी ने यह भी सवाल किया कि तृणमूल नीत सरकार इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरने के बजाय मनरेगा योजना के तहत काम करने वालों को कथित तौर पर बकाया भुगतान न करने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय क्यों नहीं जा रही ? चौधरी ने निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए प्रलोभन और धमकी का इस्तेमाल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल और भाजपा दोनों लोकसभा चुनाव जीतने के लिए राज्य में धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसकी घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा की जाएगी।’’ (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

Most Popular

To Top