BUSINESS

अदानी कॉनेक्स के हैदराबाद साइट को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल से मिली 5 स्टार ग्रेडिंग

अदाणी डाटा सेंटर
अदाणी डाटा सेंटर

अहमदाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । देश के सबसे बड़े प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी प्रोवाइडर, अदानी समूह और दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट डेटा सेंटर ऑपरेटरों में से एक, एजकॉनेक्स के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में काम कर रहे अदानी कॉनेक्स के हैदराबाद डेटा सेंटर को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा आयोजित ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी ऑडिट में फाइव-स्टार ग्रेडिंग प्राप्त हुई है। वैश्विक स्तर पर मिली यह मान्यता अदानी कॉनेक्स की हैदराबाद साइट को भारत का ऐसा पहला डेटा सेंटर बनाती है, जिसे इस तरह का सम्मान प्राप्त हुआ है। यह हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम तथा सम्बंधित व्यवस्थाओं के निरंतर सुधार के लिए अदानी कॉनेक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

साइट ने अपनी ऑक्यूपेशनल हेल्थ और सेफ्टी पॉलिसियों और सिस्टम का मजबूत मूल्यांकन किया है। इस ऑडिट में सीनियर मैनेजमेंट, कर्मचारियों और प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ डॉक्यूमेंटेशन रिव्यू और इंटरव्यू शामिल थे, साथ ही कुछ ऑपरेशनल गतिविधियों का सैंपल भी लिया गया था। इसमें प्रमुख हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट बेस्ट प्रैक्टिस इंडीकेटर्स के आधार पर प्रदर्शन को मापा गया था और लगभग 60 पॉइंट्स की समीक्षा की गई थी। भारत में अदानी कॉनेक्स हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और पुणे सहित प्रमुख स्थानों पर रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा संचालित 01 गीगावॉट डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म बना रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में, पूरे भारत में एक बड़े डेटा सेंटर नेटवर्क को रणनीतिक रूप से स्थापित करने से आधुनिक तकनीकों को तेजी से अपनाया जा सकेगा, जो भारत की डिजिटल महत्वाकांक्षाओं को तेजी मिलेगी।

ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के सीईओ माइक रॉबिन्सन ने कहा, हमारे ऑक्यूपेशनल बेस्ट प्रैक्टिस हेल्थ एंड सेफ्टी ऑडिट के बाद फाइव-स्टार ग्रेड का अवार्ड, एक उत्कृष्ट उपलब्धि है और यह एक सक्रिय संगठन को दर्शाता है जो अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है, और कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा भलाई के लिए जोखिमों का प्रबंधन करता है।

अदानी कॉनेक्स के चीफ बिज़नेस ऑफिसर संजय भूटानी ने कहा, हमारे लिए सुरक्षा सबसे अहम है। हमारी कोशिश हर जगह सुरक्षा को प्राथमिकता देने और दुर्घटनाओं को पूरी तरह खत्म करने की है। हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप कर्मचारी विकास, कार्यस्थल के डिजिटलीकरण और प्रक्रियाओं में सुधार लाने के लिए कई पहल शुरू की है। ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा दी गई प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग हमें सुरक्षित निर्माण स्थल बनाने और साथ ही साथ कुशल व सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करने के हमारे मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

(Udaipur Kiran) /बिनोद/आकाश

Most Popular

To Top