Haryana

फतेहाबाद: खरीदी गई गेहूं फसल के उठान में लाई जाए तेजी: एसीएस विनीत गर्ग

फतेहाबाद। जिला की अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, साथ हैं उपायुक्त राहुल नरवाल।

एसीएस विनीत गर्ग ने फतेहाबाद व रतिया की अनाज मंडियों का दौरा कर गेहूं फसल खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

फतेहाबाद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला के नियुक्त नोडल अधिकारी विनीत गर्ग ने शुक्रवार को जिला की विभिन्न अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद कार्यों का जायजा लिया। फतेहाबाद व रतिया की अनाज मंडियों का दौरा करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसान को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए गए है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान निर्धारित समयावधि में किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की अनाज मंडियों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, बारदाना आदि की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में आवश्यकता पडऩे पर मोबाइल शौचालयों का भी प्रबंध किया जाए। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

जिला में चार लाख 63 हजार मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक

जिला की सभी मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक जोरों पर है। जिला में अब तक 463931.52 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। जिसमें से फूड सप्लाई द्वारा 50062 मीट्रिक टन, हैफेड ने 225641 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 171316 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 16912.52 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। जिला में सभी खरीद एजेंसी तय नियम के अनुसार गेहूं खरीद कर रही है। इसके साथ ही अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं फसल का उठान कार्य भी जारी है। जिला में अब तक 226688.07 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें से फूड सप्लाई द्वारा 25967.2 मीट्रिक टन, हैफेड ने 102691 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 85402 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 12627.87 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया है।

(Udaipur Kiran) /अर्जुन

Most Popular

To Top