Haryana

रोहतक: अयोध्या में प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

तीस लाख रूपये की थी धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी से 11 लाख रूपये किए बरामद, जांच में जुटी

रोहतक, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम थाना टीम ने अयोध्या, उतर प्रदेश मे प्लॉट दिलाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गौकर्ण तीर्थ आश्रम निवासी महंत कपिलपुरी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने आश्रम बनाने हेतु अयोध्या मे एक प्लॉट की जरुरत थी। मंहत कपिलपुरी के जानकार मंहत स्वामी विवेकानंदपुरी ने कहा कि अयोध्या मे उसकी जानकारी है और उसे वहा प्लॉट दिलवा देगा। स्वामी विवेकानंदपुरी ने सिद्धनाथ नामक संत से मोबाइल पर बात करवाई। सिद्धनाथ ने कहा कि उसकी जानकारी मे अयोध्या मे एक प्लॉट है जो राम मंदिर के नजदीक पडता है और वह उसे दिलवा देगा। सिद्धनाथ ने कहा कि जगह का ब्याना कराने के लिये तीस लाख रुपये लगगे। सिद्धनाथ ने कहा कि रुपये उसकी शिष्या कंचन कुमारी के खाते मे जमा करवा दे।

मंहत कपिलपुरी ने 30 लाख रुपये खाते मे ट्रांसफर कर दिये। महंत कपिलपुरी ने जमीन का विवरण मांगा तो कहा कि एक-दो दिन मे विवरण देगे, जिसके बाद कपिलपुरी की बातो को टाल मटोल कर मोबाइल फोन स्वीच आफ कर लिया। पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सिंधात उर्फ कृष्ण निवासी करण छपरा जिला बलिया उतरप्रदेश हाल किरायेदार कमला नगर उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 लाख रूपये भी बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top