CRIME

जागरण में युवक पर कुल्हाड़ी से हमले का आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी।

कोटा, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बूंदी जिले के कापरेन में मंगलवार रात जागरण कार्यक्रम में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपित तेजमल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पुरानी रंजिश में ही हमला करने की बात सामने आई है।

गौरतलब है कि मंगलवार रात को कापरेन के कोडक्या गांव में हनुमान मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम था। जहां पर गांव के लोग मौजूद थे। इन्हीं में गांव का ही रहने वाला बनवारी भी बैठकर जागरण देख रहा था। इसी दौरान टेंट के पीछे से गांव का रहने वाला तेजमल हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और बनवारी के सिर पर जोर से वार किया। इसके बाद कुल्हाड़ी को खींचकर बाहर निकाला और वहां से भाग गया। घायल बनवारी को घरवाले लेकर कोटा पहुंचे जहां निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया। बनवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में बनवारी के भाई रणजीत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। डिप्टसी एसपी आशीष भार्गव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आरोपित की तलाश में उसके घर पर और आस पास के इलाकों में छापे मारे गए।

इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक साल पहले ट्रॉली हादसे में तेजमल की पत्नी की मौत हो गई थी। इसका दोषी वह बनवारी को मानता था, इसके चलते उसने यह वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /रोहित/संदीप

Most Popular

To Top