CRIME

अपहरण मामले में फरार इनामी आरोपित को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार इनामी आरोपित
गिरफ्तार इनामी आरोपित

हरिद्वार,14 मार्च (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण के एक मामले में 2022 से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपित को हरिद्वार पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। इसके लिए एसएसपी हरिद्वार ने स्पेशल टीम गठित की थी जो फरार इनामी को दबोचने में कामयाब रही।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 05/03/22 को वादी निवासी ग्राम औरंगाबाद ने अपनी पुत्री के अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में नामजद आरोपित मेहरजान पुत्र इरफान निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल अभियोग पंजीकृत किए जाने से लेकर अब तक फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी आरोपित पकड़ में नहीं आ रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए मेहाराजन पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।

इस वास्ते एसएसपी द्वारा इनामी की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम गठित कर लोकेशन के आधार पर शहंशाह नगर थाना बीड जिला बीड़, महाराष्ट्र से दबोचने में सफलता हासिल की। मेहरजान वहां एक किराए के मकान में रह रहा था। मेहरजान (29) को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष थाना सिडकुल, चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्मदत्त बिजलवान, ऐश्वर्यपाल प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत/प्रभात

Most Popular

To Top