West Bengal

संदेशखाली की महिलाओं से मिले अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 07 मार्च (Udaipur Kiran) ।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदेशखाली में महिला उत्पीड़न के आरोप को लेकर भाजपा पूरे राज्य में आंदोलन कर रही है। इस बीच तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की है।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इसकी पूर्व संध्या पर गुरुवार को महिला तृणमूल ने रैली निकाली जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। उस जुलूस में अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के साथ चले थे। उसके बाद अभिषेक बनर्जी ने संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिनके साथ भी अन्याय हुआ है उन्हें न्याय मिलेगा। अभिषेक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं पर आरोप है उन्हें पार्टी बिल्कुल नहीं बचाएगी। पुलिस भी कार्रवाई करेगी और पार्टी की ओर से भी संगठनात्मक कार्रवाई होगी।

महिलाओं ने बताया कि उनकी जमीन छीन ली गई है और उनके साथ मारपीट भी हुई है। इस पर अभिषेक ने वहां मौजूद तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को फटकार लगाई और इस मामले में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है। (Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Most Popular

To Top