RAJASTHAN

सिनेमा के लिए एक अद्भुत प्रयास अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत नई दिल्ली से

An amazing effort for cinema “International Torch Campaign” started from New Delhi.

जयपुर/नई दिल्ली, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) ट्रस्ट द्वारा देश की राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली से सिनेमा के लिए गुरुवार को एक सराहनीय प्रयास इंटरनेशनल टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत की गयी। इसकी शुरुआत जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने टॉर्च जलाकर देश विदेश से आये 300 फिल्मकारों के हाथों में सौंपी। इस अवसर पर चिली के राजदूत – जुआन अंगुलो, नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के निदेशक सतीश कपूर, मानद निदेशक: एयर मार्शल नरेश वर्मा, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), फिल्मकार अनवर जमाल, राकेश अंदानियां, काज़ेम समंदरी आदि मौजूद रहे।

हनु रोज ने बताया की टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत 2022 में गुवाहाटी से जिफ भारतीय फिल्म पैनोरमा के रूप में इंडियन रिजनल सिनेमा की एक नए पहचान स्थापित करने के लिए की गयी थी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निर्माताओं, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और फिल्म उद्योग के लोगों ने भाग लिया। कोलकाता में टॉर्च कैम्पेन के दौरान फिल्मकार गौतम घोष ने कहा कहा था की हर फिल्म क्षेत्रीय फिल्म है। हर सिनेमा क्षेत्रीय सिनेमा है जिसमें हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) भी शामिल है। हर फिल्म क्षेत्रीय फिल्म के साथ-साथ राष्ट्रीय फिल्म भी है। कभी-कभी कोई सिनेमा अंतरराष्ट्रीय सिनेमा बन जाता है. ये टोर्च कैम्पेन इसी अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की खोज के लिए है।

अब दिल्ली से भारतीय और विश्व सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन की शुरुआत की गयी है जो नई दिल्ली से हैदराबाद, त्रिवेंद्रम होते हुए ईरान, चायना, फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया, इंगलैंड, कनाडा, अमेरिका जैसे देशों के साथ पूरी दुनिया में जाएगा। यह सिनेमा का सबसे बड़ा अभियान होगा. यह जादुई अभियान अगले 18 महीनों तक जारी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विविधता को प्रमोट करना है। इसमें हर देश के फिल्मी सितारे और मीडिया हिस्सा लेगा। इस अद्भुत अभियान के दौरान लगभग 200 करोड़ लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा, भारतीय और विश्व सिनेमा पर आधारित रोचक संवाद और विश्व सिनेमा पर सार्थक बातचीत का आयोजन किया जाएगा। टॉर्च कैम्पेन के संचालनकर्ता हनु रोज ने बताया की इस पहल की शुरुआत 2022 में गुवाहाटी से की गई थी और अब इसका विस्तार नई दिल्ली से हो रहा है. इस पहल के माध्यम से हम भारतीय और विश्व सिनेमा को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Most Popular

To Top