CRIME

राजस्थान के गौतस्करों से 75 गौवंश बरामद, पांच महिलाएं गिरफ्तार

फोटो

औरैया, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के सहार थाना पुलिस ने 75 गौवंशों के साथ पांच महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो पुरुष तस्कर भागने में सफल रहें, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं बरामद गौवंशों को गौ आश्रय के सुपुर्द कर दिया गया है।

सहार थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र शर्मा, कांस्टेबज हरेन्द्र राजपूत, पुष्पेन्द्र कुमार व नितिन शर्मा के साथ मंगलवार की रात गश्त पर थे। तभी तस्करी के लाए गए गाय व सांड इकट्ठा होने किए जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सौथरा ग्राम के पास सुनसान इलाके में पुलिस टीम ने इकठ्ठा किए जा रहे गौवंशों के साथ वहां मौजूद लोगों को घेर लिया। इस दौरान दो पुरुष अंधेरे में भाग निकले जबकि मौके से पांच महिला तस्करों को दबोच लिया गया। आरक्षी सोनिया ने पकड़ी गई महिला तस्कारों से पूछताछ की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के आधार पर पकड़ी गई महिला तस्करों ने अपने नाम कमला पत्नी राम सिंह ग्राम कलम का कुँआ थाना लाडपुर रानपुर जिला कोटा राजस्थान, संता पत्नी शरमन, संता पत्नी महावीर, बसना बाई व कल्ली हैं। वहीं भागे हुये दोनों व्यक्तियों का नाम बिनालाल पुत्र दुर्गाल निवासी कलम का कुँआ थाना लाडपुर रानपुर जिला कोटा राजस्थान व दूसरा गौरूलाल बंजारा पुत्र रूपा सिंह बंजारों की बस्ती कोटा जिला भीलवाड़ा राजस्थान हैं। तस्कर कमला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोग राजस्थान से अपनी कुछ गायों को चराने के बहाने यहां पर आते हैं और गांव में व गांव के खुले मैदानों व खेतों के आसपास घूम रहे आवारा गौवंशों को इकट्ठा कर बड़े शहरों के बूचड़खानों में ले जाकर बेच देते हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बरामद 75 गौवंशों को उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर हृदेश कुमार पुत्र सोनेलाल वर्तमान तैनाती पशु चिकित्साधिकारी विकास खण्ड सहार की निगरानी में अस्थाई गौवंश स्थल ग्राम सौंथरा ग्राम पंचायत सौंथरा भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /मोहित

Most Popular

To Top