RAJASTHAN

प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में 58.28 प्रतिशत हुआ मतदान

44

जयपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इन चुनावों में 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ है। 2019 में यह अंतर 2.24 प्रतिशत था जो कि 2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 1.86 प्रतिशत रह गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। सीकर में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 56.26 जबकि महिला मतदाताओं का 58.92, झुंझुनूं में पुरूष 51.92 जबकि महिला मतदाता 54.03 प्रतिशत, चूरू में पुरूषों का 63.51 जबकि महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान रहा।

गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण के लगभग 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1.63 लाख ने मतदान किया।

प्रथम चरण के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 का मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 67.21

बीकानेर : 54.57

चूरू : 64.22

झुंझुनूं : 53.63

सीकर : 58.43

जयपुर ग्रामीण : 57.65

जयपुर : 63.99

अलवर : 60.61

भरतपुर : 53.43

करौली-धौलपुर : 50.02

दौसा : 56.39

नागौर : 57.60

इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से अंतिम आंकडों के अनुसार, सर्वाधिक 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है।

प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 14753060 वोट पड़े। इनमें 6814997 वोट महिलाओं, 7778928 पुरुषों और 164 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top