Uttar Pradesh

भीषण अग्निकांड में 5 साल की मासूम जिंदा जली, मौत

–मृतक बच्ची की माँ को दैवीय आपदा से मुआवजे का ऐलान

कौशाम्बी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहस्यमय हालत में लगी आग से 5 घर की गृहस्थी जलकर राख़ हो गई। अग्निकांड में एक 5 साल की मासूम जिंदा जल गई। उसे घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

एसडीएम सिराथू ने जांच के बाद मृतक बच्ची के माँ को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिये जाने का ऐलान किया है। एसडीएम के मुताबिक जिनके मकान जले हैं उन्हें भी राजस्व टीम नुकसान का आकलन कर मुआवजे की संस्तुति पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सिराथू तहसील के फैजीपुर गांव मे दसरथ पुत्र भूससु का परिवार रहता है। दसरथ गांव में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता है। होली के मद्देनजर दसरथ के घर उसकी बेटी फूलकली पत्नी स्व उमेश कुमार निवासी झलवा थाना धूमनगंज प्रयागराज अपने 2 बेटी अनुष्का (5) व नमिता 6 माह के साथ आई हुई थी। बुधवार की शाम घर परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। अनुष्का और नमिता घर में सो रही थी। इसी बीच रहस्यमय तरीके से आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेकर घर को अपनी चपेट में ले लिया तो लोगों को जानकारी हुई। आनन फानन में परिवार के लोगों ने आग के बीच घिरी नमिता को तो बाहर निकाल लिया लेकिन अनुष्का घर के अंदर आग में घिरकर जिंदा जलकर मर गई।

दशरथ के घर से आग ने दावानल का रूप लेकर गांव के राजेश, नरेश, राकेश, भैयालाल, के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर थाना मंझनपुर पुलिस व दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग कर काबू पाया। मौके पर जांच को पहुचे एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया,अग्निकांड के मामले की जांच आदेश दिये गए हैं। आग लगने से मृत बच्ची अनुष्का की माँ फूलकली को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद के 4 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन घरों मे आग लगने से नुकसान हुआ है। इसका आकलन कर राजस्व टीम की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार/विद्याकांत

Most Popular

To Top