Uttar Pradesh

अकबरनगर के 48 विस्थापितों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कराया पंजीकरण

अकबरनगर 

लखनऊ, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अकबरनगर में अवैध निर्माण के विरुद्ध चले अभियान के बाद अब गरीब निराश्रित को बसाने पर एलडीए जोर दे रहा है। जिसके लिए अकबरनगर में गुरुवार को एक विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें 48 विस्थापितों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने मकान के लिए पंजीकरण कराया।

प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराने पहुंचें अकबरनगर प्रथम के 29 तथा अकबरनगर द्वितीय के 19 विस्थापित लोगों को एलडीए के अधिकारियों ने पूरी मदद की। शिविर में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब व एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लोगों को आवास के आवंटन में दी जा रही छूट से संबंधित जानकारी को साझा किया।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अकबरनगर में अत्यंत गरीब व अंत्योदय कार्ड धारक को निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में मकान दिया जाएगा। एलडीए के कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिससे विस्थापित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवास आवंटन कार्य में तेजी लाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / शरद/राजेश

Most Popular

To Top