RAJASTHAN

लोकसभा चुनाव : द्वितीय चरण के लिए 271 नामांकन सही, 33 नामांकन खारिज

चुनाव

जयपुर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की 5 अप्रेल को संवीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए। 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए।

लोकसभा क्षेत्रवार विधिमान्य प्रत्याशी (नामांकन) :

टोंक-सवाई माधोपुर, 12 (16),

अजमेर, 17 (23),

पाली, 17 (21),

जोधपुर, 17 (24),

बाड़मेर, 19 (28),

जालोर, 24 (34),

उदयपुर, 8 (15),

बांसवाड़ा, 8 (10),

चित्तौड़गढ़, 19 (25),

राजसमंद, 11 (15),

भीलवाड़ा, 12 (22),

कोटा, 20 (26),

झालावाड़- बारां, 7 (12)

उन्होंने बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान है।

(Udaipur Kiran) / इंदु/संदीप

Most Popular

To Top