Uttar Pradesh

ट्रक में लदा 200 क्विंटल गेहूं पकड़ा, वसूले 75 हजार शमन शुल्क

ट्रक में लदा 200 क्विंटल गेहूं पकड़ा, वसूले 75 हजार शमन शुल्क

– मंडी शुल्क जमा कराए बगैर बाहर गेहूं बेचने पर प्रशासन सख्त

मीरजापुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी शुल्क जमा कराए बगैर बाहर गेहूं बेचने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन काफी सख्त हैं। बगैर परमिट फ्लोर मिल के लिए भेजे जा रहे लगभग 200 क्विंटल गेहूं को वाहन सहित एसडीएम लालगंज गुलाबचंद्र ने शुक्रवार को पकड़ा। कार्रवाई करते हुए संबंधित से 75 हजार 75 रुपये शमन शुल्क जमा कराया।

एसडीएम लालगंज को सूचना मिली कि एक व्यापारी किसानों से गेहूं की खरीद कर रहा है और बिना मंडी शुल्क जमा कराए ही बाहर भेज रहा है। उन्होंने नायब तहसीलदार रामशंकर पांडेय, सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर आकांक्षा शुक्ला और दशरथलाल, एडीओ कोआपरेटिव लालगंज, थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव की टीम से जांच कराया। जांच के दौरान लहंगपुर के पास वाहन को पकड़ा और लहंगपुर चौकी पुलिस चौकी पर खड़ा कराया। एसडीएम के निर्देश पर मंडी इंस्पेक्टर हिमांशु विश्वकर्मा ने प्रयागराज के मान सिंह यादव से गेहूं का शमन शुल्क, मंडी शुल्क तथा विकास शुल्क सहित कुल 75 हजार 75 रुपये जुर्माना वसूला।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि गेहूं का अवैध संचरण करने वालों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसान से गेहूं खरीद कर बाजार में न बेचे, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/सियाराम

Most Popular

To Top