Uttar Pradesh

नागरिक सुविधा दिवस पर 13 प्रकरण निस्तारित

नागरिक सुविधा दिवस

लखनऊ, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन हुआ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब, उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव विवेक श्रीवास्तव ने जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया। सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 13 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

जनसुनवाई में पहुंचे गुरूशरण सिंह, कुलवन्त सिंह, रजनी डावरा, कुलदीप कौर, पंकज शर्मा, सावित्री, शेखर कपूर ने बताया कि प्राधिकरण ने उन लोगों को आशियाना के सेक्टर-एम में भूखण्ड आवंटित किये थे। स्थल पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

उन्होंने कहा कि जब वह लोग भूखण्ड पर निर्माण कराने जाते हैं तो स्थानीय दबंग धमकी देकर भगा देते हैं। जांच में पाया गया कि प्राधिकरण के स्तर से स्थल पर अवैध अतिक्रमणध्निर्माण के खिलाफ कार्यवाही के लिए 9 बार तारीख लगायी गयी, लेकिन पुलिस फोर्स उपलब्ध न होने से कार्यवाही नहीं हो सकी।

लोगों की बातों को सुनकर मण्डलायुक्त जैकब ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारियों से बात की और तत्काल स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही कर सूचित करने के निर्देश दिये। वहीं, अलीगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र दिया कि अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर बायीं तरफ पार्किंग के लिए जगह आरक्षित है। ठेकेदारों ने वहां बालू, मौरंग व गिट्टी आदि डम्प कर रखी है, जिसके चलते पार्किंग सुचारू नहीं हो पा रही है।

उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर स्थल का चिन्हांकन व सीमांकन कराकर पार्किंग शुरू कराने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / शरद/मोहित

Most Popular

To Top