HEADLINES

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्रा ने फिर मारी बाजी
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्रा ने फिर मारी बाजी

– दसवीं में 58.10 फीसदी और बारहवीं में 64.49 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

भोपाल, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकेंडरी) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा दसवीं में इस बार 58.10 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं में 64.49 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। नियमित विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं में 54.35 प्रतिशत छात्र और 61.88 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। वहीं, 12वीं में 60.55 प्रतिशत छात्र और 68.43 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं।

मप्र में पिछले साल की तरह इस बार दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ बुधवार शाम चार बजे मंडल कार्यालय में जारी किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी उपस्थित रहे।

दसवीं में मंडला की अनुष्का अग्रवाल को 495 अंक मिले हैं और वह टॉपर बनी हैं। इसके बाद कटनी की रेखा रेबारी 493 अंक, आगर मालवा की इशिता तोमर 493 अंक के साथ हैं। इसी तरह 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 487 अंक लाकर कला समूह में टॉप किया है। वहीं गणित समूह में 493 अंक लाकर रीवा की अंशिका मिश्रा टॉप बनी है। वाणिज्य समूह में विदिशा की मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं।

इस साल इन दोनों परीक्षाओं में साढ़े 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस बार आठ लाख 21 हजार 086 विद्यार्थी नियमित और एक लाख पांच हजार 413 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के रूप में शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35 प्रतिशत नियमित छात्र एवं 61.88 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10 प्रतिशत रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

10वीं टॉपर की लिस्ट (प्राप्तांक/पूर्णांक)

1. अनुष्का अग्रवाल, मंडला- 495/500

2. रेखा रेबारी, कटनी- 493/500

3. इश्मिता तोमर, आगर मालवा – 493/500

4. स्नेहा पटेल, रीवा – 493/500

5. सौरभ सिंह, सतना- 492/500

6. सौम्या सिंह, रीवा- 491/500

7. जोयल रघुवंशी, विदिशा – 491/500

8. अंकिता उरमलिया, जबलपुर – 491/500

9. खुशबू कुमारी, मंडला – 491/500

10. प्रगति असाटी, दमोह- 490/500

11. श्रुति तोमर, मुरैना – 490/500

इसी तरह हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (12वीं) में 624140 परीक्षार्थी नियमित और 111416 विद्यार्थी स्वाध्यायी रूप से शामिल हुए थे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 64.49 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 68.43 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 24 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 45 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 29 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 23 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

12वीं में कुल छह लाख 23 हजार 341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,02,489 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 64.49 प्रतिशत रहा है। वहीं, 88 हजार 369 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।

12वीं के टॉपर (आर्ट्स)

1. जयंत यादव, शाजापुर – 487/500

2. कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर – 486/500

3. निशा भारती, नरसिंहपुर – 484/500

4. चेतना कछवाहा, मंडला – 483/500

5. दिव्या भीलवार, ग्वालियर – 482/500

6. अभिनीष त्रिपाठी, सतना – 482/500

7. मुस्कान कुशराम, मंडला – 482/500

8. शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा – 482/500

9. प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद – 481/500

10. रोहित कुशवाहा, छतरपुर – 480/500

11. श्रुति दहिया, जबलपुर – 480/500

वहीं, मंडल की वर्ष 2024 हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मंडल द्वारा घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.01 प्रतिशत तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 53.54 प्रतिशत रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 51.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top