CRIME

31 गोवंश सहित, 03 तस्कर गिरफ्तार, 05 वाहन जब्त

उधमपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला उधमपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकों के दौरान 05 वाहनों को जब्त कर 31 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए 03 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस स्टेशन पंचैरी की टीम ने गोवंश तस्करी के एक प्रयास को उस समय विफल कर दिया, जब एक वाहन नंबर (जे.के,14,जी-5847) जिसमें 09 गोवंश लदे हुए थे तथा उन्हें अवैघ रूप से घाटी की ओर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक द्वारा पुलिस नाके को देखते हुए अपने वाहन को सड़क पर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस वाहन को जब्त कर लिया तथा 09 गोवंशों को मुक्त कर दिया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर संख्या 08/2024 अंडर सेक्शन 188 आईपीसीए 11 पीसी, के तहत थाना पंचैरी में मामला दर्ज कर लिया तथा इस संबंध में आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी।

गोवंश तस्करी के एक अन्य मामले में, पुलिस पोस्ट टिकरी की टीम ने टिकरी नाका पॉइंट पर पंजीकरण संख्या (जे.के,02,सी.एल-7740), (जे.के,02,सी.एस-9920) और (जे.के,02,सी.यू-1566) वाले तीन अलग-अलग वाहनों से 18 गोवंश को बचाया। इस संबंध दो आरोपी व्यक्ति चालक जिसकी पहचान मुमताज अहमद पुत्र मोहम्मद खलील निवासी वेरीनाग, अनंतनाग तथा चालक मुजम्मिल अहमद पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी गोल गुजराल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में, कानून की संबंधित धाराओं के तहत तीन अलग-अलग एफआईआर पुलिस स्टेशन रेंबल में दर्ज किए गए हैं।

जबकि एक और गोवंश तस्करी का मामला, जिसमें पीएस रेंबल की पुलिस टीम ने एक वाहन से 04 गोवंश को बचाया। इस संबंध में पुलिस एक गोवंश तस्कर मोहम्मद शब्बीर पुत्र फरीद अहमद निवासी झज्जर कोटली को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पीएस रेंबल में मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top