गोधरा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचमहाल जिले की हालोल तहसील के पावागढ़ में स्थित कालिका माता मंदिर का रोप-वे 5 अगस्त से 10 अगस्त तक बंद रहेगा। इस दौरान रोप-वे का मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।
उषा ब्रेको कंपनी पावागढ़ के कालिका माता मंदिर में रोप-वे का संचालन करती है। कंपनी के मुताबिक मरम्मत की वजह से रोप वे 6 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को कालिका माता मंदिर जाने के लिए सीढ़ियों का उपयोग करना होगा। मंदिर के तल माची से माता मंदिर तक पहुंचने में करीब 1800 सीढ़ियां हैं।
गुजरात के पंचमहल जिले में बना पावागढ़ के महाकाली मंदिर की खास बात यह है कि यहां दक्षिणमुखी काली मां की मूर्ति है। यह मंदिर पावागढ़ की ऊंची पहाड़ियों के बीच लगभग 550 मीटर की ऊंचाई पर है। पावागढ़ पहाड़ी की शुरुआत प्राचीन गुजरात की राजधानी चंपानेर से होती है। यहां 1,471 फुट की ऊंचाई पर ‘माची हवेली’ स्थित है। मंदिर तक जाने के लिए माची हवेली से रोप-वे की सुविधा है। यहां से पैदल मंदिर तक पहुंचने लिए लगभग 1800 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / सुनीत निगम