HEADLINES

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नई ओपीडी के साथ कई सुविधाओं की हुई शुरुआत

Apoorv chandra

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चन्द्रा ने गुरुवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इसमें छात्रों के पढ़ने के लिए रूम, मरीजों के लिए वेटिंग एरिया शामिल है। इसमें 500 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने नई ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर व नई फार्मेसी का भी उद्घाटन किया।

सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि आज 23 नए काउंटर शुरू होने के बाद अब ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए मरीजों को सिर्फ 5 से 7 मिनट का ही इंतजार करना पड़ेगा, जिससे उनका समय खराब नहीं होगा।इसके अलावा यहां एबीआईएमएस इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए एक नया पुस्तकालय भी शुरू किया गया है, जिसमें एक साथ 106 स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। पहले के पुस्तकालय की क्षमता 40 से 50 छात्रों की ही थी, जिससे सभी छात्रों को एक समय में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था। इन सुविधाओं से आरएमएल अस्पताल में मरीजों को काफी फायदा होगा। आरएमएल अस्पताल में हर दिन आठ से दस हजार मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज

Most Popular

To Top