हरिद्वार, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अंकित कुमार (19) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में पैथोलॉजी लैब पर काम करता है। वह देर शाम छुट्टी के बाद अपने गांव माधोपुर जा रहा था। जैसे वह गांव के पास बने अंडरपास पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कई बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान गांव का ही युवक पंकित जो अपने घर जा रहा था, उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से पंकित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पंकित को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह