Madhya Pradesh

राजगढ़ः महिला कांग्रेस ने सीएम का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । रीवा के ग्राम मनगवां में जमीन विवाद को लेकर हिनौती गांव की दो महिलाओं को जिंदा जमीन में दफनाने के विरोध में और भाजपा की तानाशाही को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने मंगलवार को पीपल चौराहा ब्यावरा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पुतला दहन किया साथ ही राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि वर्तमान में प्रदेश में भाजपा सरकार का शासन है, जिसमें पिछले कई सालों से प्रदेश महिला उत्पीडन के मामले में अग्रणी है।

हाल ही में रीवा के मनगवां ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर दो महिलाओं को जमीन में जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में अमन एवं कानून व्यवस्था को सुचारु से स्थापित करें साथ ही महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों में सुरक्षा प्रदान करें साथ ही महिला कांग्रेस आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। इस दौरान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी, ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्र यादव, गंगा चैहान, अंजना नायक, अनीशाबी, सोरमबाई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे, लक्की दांगी, मोहन वर्मा, जगदीश सेन, विकास गुप्ता, विष्णू खटाना सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक तोमर

Most Popular

To Top