Uttrakhand

टिम्मरसैण यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

गोपेश्वर में टिम्मरसैण यात्रा को लेकर बैठक लेते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को टिम्मरसैंण यात्रा तैयारियों को लेकर मंदिर समिति और यात्रा पर जाने वाले दल के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी के हर्षिल में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में टिम्मरसैंण महादेव यात्रा का जिक्र किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपद के शीतकालीन पर्यटन स्थलों को विकसित और प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों का एक दल मार्च के अन्तिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए टिम्मरसैंण के दर्शन को जाएगा। जो टिम्मरसैंण मन्दिर के पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व के साथ नीती घाटी के सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समझेंगे। जिलाधिकारी ने बीआरओ को सड़क को दुरस्त करने और जीएमवीएन को पैदल मार्ग पर रेलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही नीती के प्रधान को होम स्टे संचालकों की सूची नम्बर सहित उपलब्ध कराने को कहा।

इस दौरान मन्दिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि टिम्मरसैंण में अमरनाथ की तरह प्राकृतिक स्वरूप में शिवलिंग की आकृति बनती है, जो अप्रैल तक रहता है। उन्होंने बताया कि 1962 से पहले यहीं से कैलाश मानसरोवर की यात्रा की जाती थी। उन्होंने सरकार से कैलाश मानसरोवर यात्रा को नीति घाटी से शुरू करने को लेकर अनुरोध किया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top