Uttar Pradesh

छेड़छाड पीड़िता के घर पहुंचें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य

मासूम के घर पहुँचे आयोग के सदस्य

बाराबंकी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामनगर में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने पांच वर्षीय बालिका से हुई छेड़छाड के मामले में पीड़िता व उनके घर वालों से मुलाकात कर हुई कार्यवाही की जानकारी की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है। श्याम त्रिपाठी ने कहा कि मामले में जल्द चार्जशीट लगवाकर भेजें ताकि उसे कठोर सजा मिल सके।

श्याम त्रिपाठी इसके बाद उस स्कूल भी गए, जहां वैंन चालक काम करता था। चालक के नियुक्ति पत्र व निष्कान पत्र काे उन्हाेंने देखा। इसके अलावा स्कूल की मान्यता, शिक्षकों की विद्यालय में नियुक्ति, योग्यता, प्राथमिक उपचार किट, बच्चों की संख्या की जानकारी की। वे गणेशपुर कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी गए, जहां बाउंड्री दीवार नहीं बनी थी। उन्हें बताया गया कि बाउंड्री प्रमुख से बनवाने के लिए कहा गया है, इस पर उन्हाेंने नजरे टेढी की। इसके बाद में उन्हें भरोसा जल्द दीवार बनाने का भराेसा मिला। उनके साथ बीएसए संतोष देव पांडेय, सीओ आलोक पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडेेय, बीईओ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top