महोबा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग सेंटराें की जांच में अग्निशमन विभाग सक्रिय हुआ है। शनिवार को अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी व टीम ने जांच की। इसी बीच में राम कथा मार्ग में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर बिना मानक के संचालित होते पाए गए।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया है कि कुछ एक कोचिंग सेंटरों, लाइब्रेरी सेंटरों में फायर सहित एनओसी नहीं है। सुरक्षा के मानक भी पूरे नहीं थे। सभी केंद्र संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं। ऐसे सेंटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा संचालन में बरती जा रही लापरवाही उजागर हो गई है। आने वाले दिनों में और कोचिंग सेंटरो की जांच की जाएगी, सुरक्षा नियम वाले कोचिंग सेंटर बंद कराए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव