
जयपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर के जोन उपायुक्त एवं जोन ओआईसी ने बुधवार को सफाई व्यवस्थाओं का अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
सांगानेर जोन उपायुक्त डॉ. रवि कुमार गोयल ने सांगानेर जोन के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया एव आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त मुरलीपुरा जोन अर्पणा शर्मा ने वार्ड नंबर 12 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और हाजरीगाह पर हाजरी रजिस्टर भी चैक किया। मालवीय नगर जोन प्रियवृत्त सिंह चारण ने मालवीय नगर जोन के सिटी प्रोफाइल एरिया में गंदगी करने वालों के विरूद्ध कैरिंग चार्ज वसूलने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं टोंक रोड पर गंदगी करने वाले दुकानदारों को समझाइश की नहीं मानने वाले दुकानदारों पर कैरिंग चार्ज किया गया। उपायुक्त विद्याधर नगर जोन मनोज कुमार वर्मा ने वार्ड नंबर 27 में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को भी चैक किया। जिसका संबंधित जोन ओआईसी एवं उपायुक्तों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
