Haryana

फरीदाबाद : मंडी में जोनल प्रशासक का दौरा, सरसों खरीद का लिया जायजा

मंडी में फसल को लेकर बातचीत करते जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन।

फरीदाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले की मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए गुरुवार मार्केटिंग बोर्ड के जोनल प्रशासक आशुतोष राजन ने दौरा किया। इस दौरान उनके साथ बोर्ड के मार्केट जिला प्रबंधक और मार्केट कमेटी के सचिव भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 3 हजार क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। मंडी दौरे के दौरान आशुतोष राजन ने किसानों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि फसल बेचने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है और सभी किसानों को इसका पालन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी द्वारा किसानों की मदद के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी दी कि एक अप्रैल से जिले की सभी मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर उन्होंने मार्केट कमेटी सचिवों को किसानों के लिए पानी और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आशुतोष राजन ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी वही दो एजेंसियां गेहूं की खरीद करेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट और भंडारण की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और मंडी से उठान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top