Jammu & Kashmir

जोजिला टनल सितंबर 2026 तक बनकर होगी तैयार

Jammu, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि जोजिला टनल सितंबर 2026 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी, जिसकी कुल परियोजना लागत 6,809.69 करोड़ रुपये है। परियोजना का 52 प्रतिषत से अधिक काम पूरा हो चुका है

जानकारी के अनुसार जोजिला टनल परियोजना में 13.153 किलोमीटर लंबी सुरंग और 17.030 किलोमीटर लंबी टनल तक पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है, जो कुल 30.18 किलोमीटर लंबी होगी। उन्होंने कहा कि परियोजना की कुल लागत 6,809.69 करोड़ रुपये है और परियोजना की फीजीकल प्रोग्रेस अब तक 52.13 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि परियोजना की निर्धारित तिथि 29.09.2026 है। उन्होंने कहा कि परियोजना में कम से कम 1043 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top