Chhattisgarh

आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई व पेयजल दुरुस्त रखें : जिपं सीईओ

मध्य में जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव अधिकारियों की बैठक लेती हुई।

धमतरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने साेमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने जिले के चयनित 12 कमार माडल बसाहटों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बिन्दुओं में आशातीत प्रगति नहीं आई है, उन बिन्दुओं में वांछित प्रगति लाई जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने जिले में डायरिया, मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों के मरीजों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में इन बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं, वहां पानी की जांच की जाए। साथ ही आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र में इनकी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने कहा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि मांग के अनुरूप किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित किया कि वे नियमित तौर पर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करें और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दें। सीईओ ने बैठक में आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ने जनसमस्या निवारण और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी भी ली और जल्द से जल्द उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल सहित जिलास्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top